नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत ने देशवासियों का बजट बिगाड़ दिया है। देश के ज्यादात्तर लोग पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान है। तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता जयवीर शेरगिल ने अनोखे अंदाज में भाजपा पर हमला किया है। जयवीर ने ट्वीट कर कहा कि क्रिकेटर तो कभी-कभी सेंचुरी बना पाते हैं लेकिन भाजपा की सरकार जनता के साथ ईंधन की कीमतों में वृद्धि का मैच खेलते हुए हर रोज ही सेंचुरी+ बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि ईंधन की कीमतों के स्कोरबोर्ड के रूप में लगातार बढ़ती कीमतें हर दिन एक ही कहानी "बीजेपी की लूट जारी है" दोहराती हैं।
मुंबई में पेट्रोल ₹111 के पार, दिल्ली में ₹106 के करीब
आज देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये लीटर जबकि डीजल की कीमत 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। आज मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
जानिए अन्य शहरों का हाल
- कोलकाता में आज पेट्रोल 106.43 रुपये और डीजल 97.68 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 109.53 रुपये और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 102.83 रुपये और डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 101.14 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में आज पेट्रोल 113.01 रुपये और डीजल 104.20 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में आज पेट्रोल 103.47 रुपये और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में आज पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 103.18 रुपये प्रति लीटर
- रांची में आज पेट्रोल 100.25 रुपये और डीजल 99.80 रुपये प्रति लीटर
- देहरादून में आज पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 95.43 रुपये प्रति लीटर
- और शिमला में आज पेट्रोल 103.21 और डीजल 98.75 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
Latest India News