A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- 'प्रधानमंत्री तो पढ़ा-लिखा ही होना चाहिए', कपिल मिश्रा ने दिया ऐसा जवाब

केजरीवाल ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- 'प्रधानमंत्री तो पढ़ा-लिखा ही होना चाहिए', कपिल मिश्रा ने दिया ऐसा जवाब

केजरीवाल अब पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं लेकिन मनमोहन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के निशाने पर रहे थे...

<p>arvind kejriwal and pm modi</p>- India TV Hindi arvind kejriwal and pm modi

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए आज कहा कि लोगों को मनमोहन सिंह जैसे ‘‘शिक्षित प्रधानमंत्री’’ की कमी खल रही है। केजरीवाल हालांकि अब पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं लेकिन मनमोहन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के निशाने पर रहे थे।

केजरीवाल ने गिरते रुपये पर वॉल स्ट्रीट पत्रिका का एक लेख डालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘लोगों को डॉ. मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है। लोगों को लग रहा है कि प्रधानमंत्री तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए।’’

इसके बाद कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए अपने तंजिया अंदाज में कहा घुंघरू सेठ ने कांग्रेस के जूतों में दाल पीनी शुरू कर दी हैं पर गठबंधन फिर भी नहीं हो रहा।

बता दें कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य पूर्व में भी मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं एवं उनकी डिग्री की प्रमाणिकता पर सवाल उठा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जारी जल संकट को लेकर ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भाजपा दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था। अचानक हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी। ऐसा क्यों? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें।’’

Latest India News