मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ ने कहा ‘‘सत्यमेव जयते।’’ पार्थ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी, जिस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख पवार ने गत सप्ताह सार्वजनिक रूप से पार्थ पवार को फटकार लगाई थी। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पार्थ ने बिना मामले का संदर्भ देते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते’। इसका अभिप्राय सच्चाई की जीत होती है।
उल्लेखनीय है कि पार्थ, शरद पवार के भतीजे एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े बेटे हैं।
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना किया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में जो कानून जानने वाले हैं, चाहे वे मुंबई पुलिस कमिश्नर हों या एडवोकेट जनरल, वे ही इस मसले पर बात कर सकते हैं। संजय राउत ने कहा है कि उनका सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना सही नहीं है।
Latest India News