हैदराबाद: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता है कि संसद भवन में स्थित पुस्तकालय पृथ्वी पर ‘सबसे सूना स्थान’ है क्योंकि संसद सदस्य शायद ही कभी वहां जाते हैं। यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आयोजित एक नीति सम्मलेन ‘रोड टू 2019’ में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि देश युवा आबादी से भरा हुआ है, जबकि सांसदों की औसत आयु बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अक्सर संसद के पुस्तकालय में जाता हूं क्योंकि उसे ज्ञान के भंडारों में से एक माना जाता है और मैं आपको बताता हूं कि हर बार जब मैं जाता हूं, तो मुझे लगता है कि यह पृथ्वी पर सबसे सूनी जगह है।’’ उन्होंने सांसदों को ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता और उसके महत्त्व पर जोर दिया।
Latest India News