नई दिल्ली: महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी है। पंकजा ने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर श्री जेपी नड्डा जी को हार्दिक बधाई। नेतृत्व परिवर्तन की चुनाव प्रक्रिया को देखना वास्तव में विशेषाधिकार था। पूरी तरह से विश्वास है कि जेपी नड्डा जी हमारी पार्टी को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।''
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के बीड जिले में अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा था कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं, लेकिन भाजपा उनके पार्टी में बने रहने पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने इसका भी संकेत दिया था कि वह बीड जिले की पर्ली सीट अपने चचरे भाई और राकांपा नेता धनजंय मुंडे से इसलिए हारी क्योंकि ‘भाजपा के कुछ नेता’ नहीं चाहते थे कि वह चुनाव जीतें।
पंकजा ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था, 'मैं आज के बाद कोर कमिटी की सदस्य नहीं रहूंगी। इस दौरान उन्होंने कहा था, “लोग बोल रहे थे कि पांकजा पार्टी पर दबाव बना रही है किसी पद के लिए। बेईमानी मेरे खून में नहीं है। यह मेरी पार्टी है, मेरे पापा की पार्टी है। मैं पार्टी नहीं छोडूगी। अगर पार्टी चाहे तो मुझे छोड़ दे।“
Latest India News
Related Video