A
Hindi News भारत राजनीति ‘पद्मावत’ का विरोध करने वाले अमू ने की BJP से बगावत, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

‘पद्मावत’ का विरोध करने वाले अमू ने की BJP से बगावत, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

हरियाणा के गुरुग्राम की भोंडसी जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के नेता सूरजपाल अमू ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया...

Suraj Pal Amu | Facebook Photo- India TV Hindi Suraj Pal Amu | Facebook Photo

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम की भोंडसी जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के नेता सूरजपाल अमू ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवादित बयान देने वाले सूरजपाल अमू पहले ही बीजेपी हरियाणा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर पद से इस्तीफा दे चुके हैं। गौरतलब है कि अमू ने ‘पद्मावती’ फिल्म का विरोध करते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया था।

पुलिस ने 25 जनवरी को अमू को गुरुग्राम में ‘पद्मावत’ के विरोध में हुई हिंसा में उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और एक दिन बाद अदालत ने उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अमू ने कहा, ‘मैं विवादित फिल्म पद्मावत को हर राज्य में प्रदर्शित करने की इजाजत देने के केंद्र और सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई से दुखी हूं। इसका नतीजा हिंसा थी और राजपूत समुदाय के 12 करोड़ से ज्यादा लोगेां की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई।’

अमू ने कहा, ‘मैं हैरान भी हूं कि कैसे हरियाणा और केंद्र सरकार ने इस पूरे विरोध को आतंकवाद और असामाजिकता का नाम दिया। मैंने हरियाणा बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को SMS, ई-मेल, ट्वीट तथा फेसबुक के जरिए सूचित कर दिया है। मैं रानी पद्मिनी के पवित्र राज्य की यात्रा करने के लिए राजस्थान आया हूं जहां मैंने बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला किया।’ पुलिस को गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले में भी उनकी भूमिका होने का शक है।

Latest India News