नई दिल्ली: हज सब्सिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर एआईएमआईएम के नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दुीन ओवैसी ने कहा कि क्या कुंभ और मानसरोवर की यात्रा में होनेवाले खर्च में भी केंद्र सरकार कटौती करेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2022 तक हज सब्सिडी को खत्म करने का आदेश दिया था। 2022 तक इसे फेज आउट करने के फैसले में जस्टिस आफताब आलम ने कहा था कि सब्सिडी का बचा हुआ पैसा मुसलमानों की तरक्की के लिए शिक्षा में इस्तेमाल होना चाहिए।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है। इस साल पहली बार एक लाख 75 हजार लोग बिना सब्सिडी हज यात्रा पर जाएंगे। सरकार के इस फैसले से साढ़े 7 सौ करोड़ रुपए की सालाना बचत होगी। सरकार हर हज यात्री को 45 हजार रुपए सब्सिडी के रूप में दिया करती थी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हज सब्सिडी रोकने से जो पैसा बचेगा उसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों के विकास और महिलाओं की शिक्षा के लिए किया जाएगा।
इस साल के लिए हज सब्सिडी में 200 करोड़ रुपये है। यानी इस 200 करोड़ का इस्तेमाल मुसलमानों की शिक्षा पर खर्च होगा दरअसल हज यात्रा के खर्च में मिलने वाली सब्सिडी की रकम एयर इंडिया को मिलती थी।
Latest India News