नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्टीट पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम को बोलना था चीन पर लेकिन वे चना पर बोल गए। ओवैसी ने लिखा- 'आज चाइना पर बोलना था, बोल गए चीन पर। यह भी जरूरी था क्योंकि आपके बिना प्लानिंग के लॉकडाउन ने कई कामकाजी लोगों को भूखे रहने को मजबूर कर दिया। मैंने यह देखा कि आपने आनेवाले त्योहारों का जिक्र किया लेकिन बकरीद को आप भूल गए। फिर भी आपको पेशगी ईद मुबारक।'
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में आज ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के अंत तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सारी एहतियात बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा हिन्दुस्तान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
ऐप बैन: चाइनीज दूतावास ने जताया विरोध, कहा- ऐप्स की गतिविधियां संदिग्ध नहीं, कोई खतरा नहीं
Rajat Sharma's Blog: मोदी सरकार ने चीन के ऐप्स को बैन करके सही समय पर एक साहसी कदम उठाया है
Latest India News