हैदराबाद. AIMIM के नेता और लोकसभा सांसद असद्दुदीन ओवैसी को हैदराबाद में जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। मुस्लिम मतदाताओं के बीच में खासे प्रसिद्ध ओवैसी हैदराबाद में जामबाग इलाके में वोट मांगने गए थे, जहां मुस्लिम महिलाएं उनपर पर भड़क गईं। ये महिलाएं 10,000 रुपये की राहत राशि नहीं मिलने पर नाराज थीं। टीआरएस सरकार ने 10,000 रुपये की राहत का ऐलान किया था।
माना जाता है कि हैदराबाद में ओवैसी की लोकप्रियता अच्छी है, लेकिन इस बार हैदराबाद में बाढ़ आई थी और लोगों को जो राहत सरकार की तरफ से दी जानी थी उसको लेकर कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि नेताओं के करीबियों को राहत के पैसे दिए गए लेकिन उनको नहीं दिए गए। हैदराबाद में नगर निगम चुनाव होने हैं और ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने गए थे।
देखिए वीडियो
Latest India News