A
Hindi News भारत राजनीति मेघालय में पहले मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल

मेघालय में पहले मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल

पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले उत्साही मतदाता भी शामिल थे जिन्हें सुबह छह बजे से पहले कतार में खड़ा देखा गया...

meghalaya election- India TV Hindi meghalaya election

शिलांग: मेघालय में कल हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया है और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने बताया कि पहले मतदान करने वाले इन मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले उत्साही मतदाता भी शामिल थे जिन्हें सुबह छह बजे से पहले कतार में खड़ा देखा गया।

मेघालय में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Latest India News