नई दिल्ली। देश की विपक्षी पार्टियों ने मन बना लिया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की टेंपरिंग के मुद्दे को उठाएंगी। शुक्रवार को दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी दलों ने भाग लिया, बैठक का आयोजन तेलगूदेशम पार्टी ने किया था।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी विपक्षी दल इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के मुद्दे पर सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने बताया की सोमवार शाम 5.30 बजे चुनाव आयोग जाकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि बसपा, सपा, टीडीपी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं कि आगामी चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से न कराकर बैलेट पेपर से कराए जाएं। विपक्षी दल कई बार आरोप लगा चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी की जीत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से हुई है।
Latest India News