A
Hindi News भारत राजनीति फडणवीस की कांग्रेस नेताओं पर चुटकी, बोले- ‘‘चिंता मत कीजिए, मैं छोले-भटूरे नहीं खाऊंगा’’

फडणवीस की कांग्रेस नेताओं पर चुटकी, बोले- ‘‘चिंता मत कीजिए, मैं छोले-भटूरे नहीं खाऊंगा’’

फडणवीस ने पार्टी सांसदों पूनम महाजन और परेश रावल, स्थानीय विधायकों पराग अलावणि, अमित साटम एवं मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के साथ विले-पार्ले स्थित पार्टी कार्यालय में उपवास किया...

<p>devendra fadnavis</p>- India TV Hindi devendra fadnavis

मुंबई: भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ उपवास पर बैठे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। हाल में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में हंगामे की वजह से कोई कामकाज न होने को लेकर विपक्ष को घेरने के लिए आज देशभर में भाजपा नेताओं ने उपवास रखा।

फडणवीस ने पार्टी सांसदों पूनम महाजन और परेश रावल, स्थानीय विधायकों पराग अलावणि, अमित साटम एवं मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के साथ विले-पार्ले स्थित पार्टी कार्यालय में उपवास किया। कांग्रेस नेताओं पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए, मैं छोले-भटूरे नहीं खाऊंगा।’’ 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का विपक्ष के खिलाफ उपवास, चेन्नई में किया Defence Expo2018 का उद्घाटन

मोदी के उपवास पर कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री जी, यह समय उपवास का नहीं, सेवानिवृत्ति का है

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग विपक्षी दलों के मतभेदों को जानते हैं। वे एक साथ नहीं रह सकते हैं। नीतियों, कार्यक्रमों और नेतृत्व के लिहाज से मोदी का विकल्प क्या है? विपक्ष केवल सत्ता चाहता है...(लेकिन) वे मोदी के विकल्प नहीं हैं।’’ फडणवीस ने साथ ही आरोप लगाया कि दलितों के खिलाफ सबसे अधिक अत्याचार कांग्रेस के शासन काल में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों के कल्याण और देश के लिए प्रतिबद्ध हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘पब्लिक है, पब्लिक सब जानती है।’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों ने आपको देख लिया है और बर्दाश्त भी किया है।’’ उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘जब तक कांग्रेस लोकतंत्र का सम्मान करना और उसकी रक्षा करना नहीं सीख जाती है, उनके सदस्यों को संसद मत भेजिए।’’ पार्टी कार्यालय से रवाना होते समय फडणवीस ने कहा कि वह आधिकारिक काम से नांदेड़ जा रहे हैं। 

Latest India News