A
Hindi News भारत राजनीति गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राहुल गांधी ने लिखा देशवासियों को पत्र

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राहुल गांधी ने लिखा देशवासियों को पत्र

राहुल ने देश के 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर उन्‍हें भारतीय संविधान में न्‍याय, स्‍वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्‍व के बारे में की गई प्रतिबद्धता की याद दिलाई...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज देशवासियों से कहा क‍ि संविधान में की गयी न्‍याय, स्‍वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्‍व की प्रतिबद्धताओं की रक्षा करने की पहले से कहीं अधिक आवश्‍यकता है।

राहुल ने देश के 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर उन्‍हें भारतीय संविधान में न्‍याय, स्‍वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्‍व के बारे में की गई प्रतिबद्धता की याद दिलाई। उन्‍होंने कहा, ''हमारे युवा देश के इतिहास में इन मूल्‍यवान प्रतिबद्धताओं की पहले से कहीं अधिक रक्षा किये जाने की आवश्‍यकता है।''

उन्‍होंने इन प्रतिबद्धताओं की चर्चा करते हुए कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हमें अपनी उस आजीवन चलने वाली शपथ को दोहराना चाहिए। हमें अपने संविधान की रक्षा करनी है। संविधान ही हमारे प्रिय गणतंत्र की कसौटी है। जब भी यह खतरे में पड़े तो इसकी एकजुटता के साथ रक्षा की जानी चाहिए।

उन्‍होंने इस पत्र में सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।

Latest India News