श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल पर आज कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि वह चाहते हैं कि महागठबंधन इस चुनाव में भारी बहुमत से जीते। परिणाम आज घोषित होंगे। उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, जहां तक बिहार चुनावों का सवाल है, मैं भी परिणाम जानने के लिए उतना ही उत्सुक हूं। वास्तव में मैं पिछले वर्ष अपने चुनाव के परिणाम जानने के लिए इतना उत्सुक नहीं था। इससे आपको पता चल जाएगा कि मैं इस चुनाव को कितना महत्वपूर्ण मानता हूं।
उमर ने निजी टेलीविजन चैनलों की ओर से कराये गए एक्जिट पोल पर विश्वास करने से इनकार कर दिया और कहा कि ये सही से ज्यादा गलत साबित हुए हैं। उन्होंने एक टेलीविजन चैनल के संवाददाता की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, जहां तक मेरा सवाल है, मेरे लिए एक ही एक्जिट पोल मायने रखता है जो कल सुबह करीब आठ बजे शुरू होगा। कल इस समय तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
उमर ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार में महागठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज करे। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मैं क्या देखना चाहता हूं, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन जीते और भारी बहुमत से जीते। देश के लिए इसका क्या मतलब होगा, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा लेकिन मैं मानता हूं कि यह एक महत्वपूर्ण परिणाम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां आयोजित रैली में बिहार के लोगों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा, रैली में लोगों को लाना उनकी मजबूरी बन गयी।
उन्होंने कहा, स्थिति ऐसी थी कि शायद लोग अपनी मर्जी से नहीं आते। वे बिहार से लोग लेकर आये, यह अच्छा है लेकिन यदि उन्हें लाना ही था तो उन्हें यह रैली 10 15 दिन पहले करनी चाहिए थी। शायद बिहार के लोगों की मौजूदगी से भाजपा को बिहार चुनाव में फायदा होता। रैली में उनकी मौजूदगी उनके (भाजपा) लिए अधिक लाभकारी साबित नहीं हुई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उनकी पार्टी के RSS के खिलाफ संघर्ष के बारे में दिये गए बयान के बारे में पूछे जाने पर पूर्व उमर ने कहा कि उन्हें इस पर कुछ भी नहीं कहना है।
Latest India News