श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपना सरकारी घर छोड़ने का फैसला किया है। यह फैसला उन्होंने अपने विवेक के आधार पर लिया है और वे अक्टूबर के अंत तक किसी दूसरे घर में शिफ्ट करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन को चिट्ठी लिखकर घर खाली करने के संबध जानकारी दे दी है। उमर लंबे अर्से से इस सरकारी घर में रह रहे थे। उमर अब्दुल्ला ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अक्टूबर के अंत से पहले श्रीनगर में अपना सरकारी आवास खाली करूंगा ... मैंने अपने हिसाब से ऐसा करने का विकल्प चुना।'
Latest India News