नई दिल्ली: यूँ तो राजनीती में आला राजनेताओं के बीच ख़ींचातनी कोई नई बात नहीं है पर इस बार ये राजनीती छोड़ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी पर भिड़ गए हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला आपस में ही भिड़ गए। सिंघवी के सनी लियोनी को लेकर किए गए एक ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला ने उनकी आलोचना की।
सिंघवी ने ट्वीट किया था कि, 'हमें सतर्क रहना चाहिए कि सनी लियोनी जैसे पश्चिम देशों में रिजेक्ट हो चुके लोगों को भारतीय संस्कृति का प्रतीक या बॉलिवुड आइकॉन न बनने दिया जाए।'
सिंघवी के इस ट्वीट के जवाब में उमर ने ट्वीट किया कि, 'मुझे लगा था कि यह फर्जी ट्विटर अकाउंट है। लेकिन यह फर्जी नहीं है। उन्होंने किस वजह से ऐसा ट्वीट किया???'
सनी लियोनी पहले पॉर्न ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन, कुछ समय पहले भारत के रिऐलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद वह बॉलिवुड में सक्रिय हो गईं।
हालही में सनी लियोनी की फिल्म 'एक पहेली लीला' शुक्रवार को रिलीज हुई है।
Latest India News