A
Hindi News भारत राजनीति ओडिशा: जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी कांग्रेस

ओडिशा: जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को अपनी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की, जिसमें उम्मीदवार चयन के दिशानिर्देशों सहित विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई।

<p>congress</p>- India TV Hindi congress

भुवनेश्वर: कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने सोमवार को यहां कहा कि 2019 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने के दौरान जीत की संभावना पर मुख्यरूप से ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव में टिकट मिल सकता है।

पटनायक ने कहा, "टिकट बंटवारे के समय जीत की संभावना प्रमुख कारक होगा। इसके अलावा नए चेहरों की उम्मीदवारी पर भी विचार किया जाएगा।"

कांग्रेस ने सोमवार को अपनी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की, जिसमें उम्मीदवार चयन के दिशानिर्देशों सहित विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। पटनायक ने कहा, "कुछ भी तय नहीं हुआ है। इस बार नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा और जीत की संभावना एकमात्र कारक है।"

पार्टी ने 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित करने का निर्णय लिया है।

Latest India News