A
Hindi News भारत राजनीति ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, CM पटनायक ने दामोदर राउत को मंत्री पद से हटाया

ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, CM पटनायक ने दामोदर राउत को मंत्री पद से हटाया

कृषि मंत्री दामोदर राउत ने एक सभा में कहा था कि आदिवासी कभी भीख नहीं मांगते, भीख तो...

naveen patnaik- India TV Hindi naveen patnaik

नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी के लिए कृषि मंत्री दामोदर राउत को मंत्री पद से हटा दिया है। बता दें कि दामोदर राउत ने एक सभा में कहा था कि आदिवासी कभी भीख नहीं मांगते, भीख तो ब्राहम्ण लोग मांगते हैं। आदिवासियों को खुश करने के चक्कर में यह मंत्री को महंगा पड़ा।

पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं सख्ती से नामंजूर करता हूं। मैंने डॉ (दामोदर) राउत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।’’ राउत बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष भी हैं।

पटनायक ने कहा, ‘‘उनकी बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए माननीय राज्यपाल को शाम में एक पत्र भी भेजा गया।’’ हालांकि, राउत इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर थे।

बता दें कि कि उन्होंने 17 दिसंबर को मल्कानगिरि में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्यव्यापी प्रदर्शन हुए थे। पारादीप से 75 वर्षीय विधायक ने कहा था, ‘‘राज्य के किसी भी हिस्से में कोई आदिवासी भीख नहीं मांग रहा, जबकि बस पड़ाव जैसे स्थानों पर ब्राह्मणों को भीख मांगते कोई भी देख सकता है।’’ राज्य में ब्राह्मणों की आबादी नौ फीसदी है। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि सात बार के विधायक राउत पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर में भाजपा की एक महिला नेता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।

Latest India News