भुवनेश्वर: ओडिशा में बीजेपुर उपचुनाव की तैयारी कर रही भाजपा को झटका देते हुए पार्टी के बरगड़ जिला अध्यक्ष नारायण साहू ने पार्टी से इस्तीफा देने और तीन दिसंबर को सत्तारूढ़ बीजद में शामिल होने का ऐलान कर दिया।
प्रदेश भाजपा ने कहा कि जिला अध्यक्ष को भाजपा विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया गया है और उनके स्थान पर अरूपानंद साहू को नामित किया है और उनके जाने से उपचुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
नारायण ने आज सुबह बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और नवीन पटनायक के घर पर उनसे मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने अपने फैसले का ऐलान किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें विचारधार की कमी है। 1997 से 2017 तक मेरे पार्टी के प्रति स्वार्थरहित समर्पण का कोई मूल्य नहीं है। लिहाजा मैंने बीजद में शामिल होने का फैसला किया है।’’
नारायण ने कहा कि वह बीजद का पहले हिस्सा रहे हैं और इस पार्टी में फिर से शामिल होना उनके लिए एक तरह से घर वापसी है।
Latest India News