A
Hindi News भारत राजनीति पंकजा मुंडे ने कहा- पहले मैं परली विधानसभा की थी अब पूरे महाराष्ट्र की हूं

पंकजा मुंडे ने कहा- पहले मैं परली विधानसभा की थी अब पूरे महाराष्ट्र की हूं

महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'मैं आज के बाद कोर कमिटी की सदस्य नहीं रहूंगी। मैं 26 जनवरी से मशाल लेकर महाराष्ट्र का दौरा करूंगी।'

<p>Pankaja Munde</p>- India TV Hindi Pankaja Munde

बीड़: महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'मैं आज के बाद कोर कमिटी की सदस्य नहीं रहूंगी। मैं 26 जनवरी से मशाल लेकर महाराष्ट्र का दौरा करूंगी।' इस दौरान उन्होंने कहा, “लोग बोल रहे थे कि पंकजा पार्टी पर दबाव बना रही है किसी पद के लिए। बेईमानी मेरे खून में नहीं है। यह मेरी पार्टी है, मेरे पापा की पार्टी है। मैं पार्टी नहीं छोडूगी। अगर पार्टी चाहे तो मुझे छोड़ दे।'' बता दें कि आज उनके पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का जन्मदिन है और इसी मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

मुंडे ने कहा, ''पहले मैं परली विधानसभा की थी अब पूरे महाराष्ट्र की हूं। समूचे महाराष्ट्र का दौरा कर गोपीनाथ मुंड के नाम पर बने संगठन के लिए काम करूंगी। उन्होंने कहा, मैं भाजपा नहीं छोड़ूंगी चाहे पार्टी चाहे तो मुझे छोड़ दे। उन्होंने कहा, 27 जनवरी को मराठवाड़ा क्षेत्र के लंबित मुद्दों को लेकर अनशन करूंगी।''

उन्होंने कहा, ''एक दिसंबर की पोस्ट के बाद 11 दिनों तक टीवी चैनल पर क्या चल रहा है सबने देखा। टीवी लगाओ तो संजय राउत दिखते हैं, 12 दिन तक सब मेरे बारे में बोल रहे थे। सूत्रों के हवाले से खबर चला रहे थे, लेकिन तब सूत्र कहां गए थे जब फडणवीस और अजित पवार ने शपथ ली थी?''

Latest India News