नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता भगवती सिंह के 86वें जन्म दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का दर्द छलक उठा। मुलायम सिंह ने कहा कि उनका कोई सम्मान नहीं करता। शायद मेरे मरने के बाद ये मेरा सम्मान करें। हमें याद है, लोहिया जी ने भी कहा था कि इस देश में जिंदा रहते लोग को सम्मान नहीं देते है।
मुलायम सिंह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। पिछले साल पारिवारिक झगड़े के बाद मुलायम सिंह ने कहा था कि जो बेटा बाप का सगा नहीं हुआ, वह किसका सगा होगा। फिर भी मेरा आशीर्वाद बेटे के साथ रहेगा, लेकिन वह उनके फैंसले से सहमत नही है।
पिछले दिनों शिवपाल यादव ने महागठबंधन और अखिलेश से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि अखिलेश पार्टी के अध्यक्ष हैं, इसलिए महागठबंधन को लेकर आखिरी फैसला उनको ही करना है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुलायम कुनबे का राजनीतिक भविष्य कठिन दौर से गुजर रहा है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच भी तलखी जगजाहिर है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव का यह बयान कई सवाल खड़े करता है।
Latest India News