वडोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के पास कोई भरोसेमंद स्थानीय नेता नहीं हैं इसलिए वह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बहुत हद तक निर्भर कर रही है। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस समय राहुल राज्य के दौरे पर हैं।
रूपाणी ने कल कहा, उनका राहुल का यहां गुजरात का दौरा इस बात की गवाही देता है कि कांग्रेस के पास भरोसेमंद स्थानीय नेतृत्व नहीं है। अगर मजबूत और उभरकर नजर आने वाले नेता होते तो उन्हें राहुल को यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और राज्य का ऐसा कोई नेता नहीं है जो लोगों के बीच जाए और महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करे।
बता दें कि मुख्यमंत्री आणंद के निकट एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
Latest India News