A
Hindi News भारत राजनीति मुलायम का ऐलान, नीतीश होंगे बिहार CM पद के उम्मीदवार

मुलायम का ऐलान, नीतीश होंगे बिहार CM पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली: बिहार में लालू और नीतीश की पार्टी में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर चल रहा झगड़ा खत्म हो गया। मुलायम सिंह ने आज लालू प्रसाद की मौजूदगी में ऐलान कर दिया कि नीतीश

यादव वोट बिदकने का डर
यादव नीतीश कुमार को पसंद नहीं करते हैं वहीं राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव यादवों की राजनीति में उन्हें चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।

गठबंधन से अल्पसंख्क नीतीश को दे सकते हैं वोट
बिहार में अल्पसंख्क वोट उसी को मिलते हैं जो भाजपा को हरा सकने की क्षमता वाला दिखाई देता है। नीतीश यह बखूबी जानते हैं कि उनके क़द का कोई नेता किसी भी पार्टी के पास नहीं है।

राजद-जदयू गठबंघन भाजपा पर भारी
2014 आम चुनाव के बाद हुए 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जदयू-राजद गठबंधन में लड़े। इसमें जदयू को 4, राजद को 2 और भाजपा को सिर्फ 4 सीटें मिलीं।

मांझी फैक्टर
मांझी को कई दलितों-महादलितों का पूरा समर्थन मिलेगा यानी वे बिहार की राजनीति के नए राम विलास पासवान हो सकते हैं। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या बिहार में राम विलास पासवान ऐसा होने देंगे?

Latest India News