पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें एवं आखिरी चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को जदयू से अधिक सीटें मिलती हैं तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।
प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।’ उनसे सवाल किया गया था कि अगर राजद को ‘महागठबंधन’ में सबसे अधिक सीटें मिलती हैं तो सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? बहरहाल, वह इस सवाल को टाल गए कि क्या उनकी पार्टी उप मुख्यमंत्री पद की मांग करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘परिणाम आने दीजिए और इन सभी चीजों पर बाद में सोचा जा सकता है। मैं पहले से ही इस दौड़ से बाहर हूं। मेरे द्वारा जो कुछ भी किया जाना था वो हो चुका है।’ पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रसाद ने दावा किया कि महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलेगा और भाजपा 10 से 40 सीटों के बीच सिमट जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन को 190 से अधिक सीटें मिलेंगी। पिछड़े वर्ग, दलितों, अल्पसंख्यकों और अगड़े वर्ग के सबसे गरीब लोगों ने हमारे लिए मतदान किया है। पहले चरण से ही हमारी अच्छी पारी शुरू हुई थी और यह संतोषजनक रही।’
प्रसाद ने कहा, ‘दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन ने भरपूर प्रयास किया और इन क्षेत्रों में प्रभाव डालने की कोशिश की, लेकिन मैंने इन क्षेत्रों में उनको रोक दिया और यह सुनिश्चित किया कि उनका सफाया हो जाए।’
Latest India News