पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से संबंधित मामले पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनों के लिए नियम तोड़ती है, यही उसकी कार्य संस्कृति है।
पटना में 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के नेता अहंकार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में सहनशक्ति नहीं है, उनका मनपसंद काम नहीं होना उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है।
केन्द्रीय मंत्रियों के लगातार बिहार दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे लोग अपना काम नहीं कर रहे हैं और बिहार आकर प्रवचन दे रहे हैं।"
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीएसएनएल का कॉल ड्रॉप नहीं रुक रहा है और वे लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं।
नीतीश ने कहा कि प्रसाद को पहले बीएसएनल की स्थिति सुधारनी चाहिए।
योग पर चल रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा देश के लोगों को योग के नाम पर गुमराह कर रही है। जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें योग को लेकर आपत्ति नहीं है, परंतु जिस प्रकार योग को लेकर प्रचार किया जा रहा है वह सही नहीं है।
योग गुरु बाबा रामदेव पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा, "बाबा रामदेव जितने बड़े योग गुरु हैं, उससे बड़े वह 'बिजनेस मैनेजमेंट' के गुरु लगते हैं।"
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जद (यू) में टिकट बंटवारे को लेकर संभावित विवाद को नकारते हुए उन्होंने कहा, "दोनों दलों में सहमति है, एकजुटता है। ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर परेशानी नहीं होगी।"
Latest India News