पटना। बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेता पवन कुमार के बारे में कहा है ‘‘वे अपनी पसंद की किसी भी पार्टी में जा सकते हैं, मेरी तरफ से उनको शुभकामनाएं हैं।’’ पवन वर्मा ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखा था और कानून पर अपना तथा पार्टी का रुख साफ करने के लिए कहा था। पवन वर्मा ने अपने राजनीतिक भविष्य पर कहा था कि नीतीश कुमार की तरफ से जब पत्र का जबाव आएगा उसके बाद पता चलेगा कि वे किस पार्टी के साथ जाएंगे।
नागरिकता कानून पर पवन वर्मा के पत्र पर नाराजगी जताते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि पार्टी के किसी नेता को अगर कोई आपत्ती है तो वह अपनी बात पार्टी के अंदर या पार्टी की बैठकों में रख सकता है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी से वे हैरान हैं। हालांकि नीतीश कुमार के बयान के बाद भी पवन वर्मा अपनी कही हुई बात पर अड़े हुए हैं, गुरुवार को पवन वर्मा ने इंडिया टीवी को बताया की पार्टी को अपनी विचारधार स्पष्ट करनी चाहिए।
पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर अपना रुख साफ करने को कहा था और साथ में यह भी कहा है कि वे पार्टी में हैं या नहीं यह इसका फैसला तब होगा जब नीतीश उनके पत्र का जवाब देंगे।
पवन वर्मा ने कहा था, ‘‘नीतीश कुमार ने अभी तक CAA और NRC पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, उन्हें इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना चाहिए, मैं पार्टी में हूं या नहीं, इसका फैसला तब होगा जब नीतीश जी मेरे पत्र का जवाब देंगे।’’ हालांकि नीतीश कुमार ने हाल ही में बिहार विधानसभा में बयान दिया था कि देश को एनआरसी की जरूरत नहीं है।
Latest India News