A
Hindi News भारत राजनीति जीत के बाद बोले नीतीश, यह बिहार के लोगों की जीत है

जीत के बाद बोले नीतीश, यह बिहार के लोगों की जीत है

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में महागठबंधन जीत की ओर है। इस बीच नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नीतीश ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों की

यह बिहार के लोगों की...- India TV Hindi यह बिहार के लोगों की जीत है: नीतीश कुमार

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में महागठबंधन जीत की ओर है। इस बीच नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नीतीश ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों की जीत है। लोगों की भावना की जीत है। महागठबंधन को बिहार की जनता ने जबरदस्त समर्थन दिया। उसी के परिणाम सामने है। इसके लिए बिहार के सभी मतदाताओँ को बधाई देता हूं।’

नीतीश ने कहा कि आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान के बावजूद महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत बिहार के लोगों की समझदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावों का राष्ट्रीय प्रभाव होगा क्योंकि इसने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के पास एक ठोस विकल्प है। लोगों ने ध्रुवीकरण को सिरे से खारिज कर दिया है और निर्णायक जनादेश दिया है।

आगे उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान जो भी हुआ हो, हम बिहार के विकास के लिए केंद्र से समर्थन की अपेक्षा करेंगे।’

बिहार की जनता को आश्वस्त करते हुए नीतीश ने कहा, ‘चुनाव अभियान के दौरान जो कुछ हुआ उसके बावजूद मन में कोई विद्वेष नहीं रखूंगा और एक सकारात्मक मानसिकता से सभी के साथ मिलकर काम करूंगा। हम लोगों ने चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पूरी एकजुटता का परिचय दिया और आज जो मैंडेट मिला, वो इस एकजुटता को मिला है।’

Latest India News