A
Hindi News भारत राजनीति नीतीश ने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा, 5 साल के लिए बना है महागठबंधन: लालू यादव

नीतीश ने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा, 5 साल के लिए बना है महागठबंधन: लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, यह राजद विधानमंडल की बैठक में तय हो चुका है।

lalu yadav- India TV Hindi lalu yadav

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, यह राजद विधानमंडल की बैठक में तय हो चुका है।

पटना में राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लालू ने महागठबंधन में किसी प्रकार की टूट से इनकार करते हुए कहा, "महागठबंधन में कोई टूट वाली बात नहीं है। मैं रोज नीतीश कुमार से बात करता हूं। कल ही रात को हमारी बात हुई।"

उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, "हमने ही महागठबंधन बनाया है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है और हम ही इसे ढहा देंगे। ऐसा कहीं होता है क्या? यह महागठबंधन 5 साल के लिए बना है।" उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तो साफ था कि पांच साल के लिए सरकार बनाई गई है।

लालू ने नीतीश के साथ किसी भी तल्खी से इनकार करते हुए कहा कि उनके और नीतीश के संबंधों में कोई खटास नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सब मीडिया के लोगों के दिमाग की उपज है। पत्रकारों द्वारा तेजस्वी के जवाब देने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। मुझे और तेजस्वी को जहां बोलना होगा बोलेंगे।"

इससे पहले राजद विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों ने हिस्सा लिया। शाम पांच बजे महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के विधानमंडल दल की बैठक भी बुलाई गई है।

Latest India News