नई दिल्ली: राज्य सभा में आज एनआईए संशोधन बिल को चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया गया था जिसका समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया। इससे पहले यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ज्यादा अधिकार देने का प्रावधान शामिल हैं।
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने एनआईए बिल पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद देश से खत्म होना चाहिए, यह सभी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कानून सख्त हुए तब उनका दुरुपयोग हुआ है, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि एनआईए का गलत इस्तेमाल न हो। उन्होंने कहा कि विदेश में जांच का अधिकार देना एक अच्छा कदम है।
रामगोपाल यादव ने गृहमंत्री अमित शाह की आज जमकर तारीफ की। उन्होंने एनआईए संशोधन बिल के साथ-साथ एनआरसी पर अमित शाह के बयान की भी तारीफ की।
Latest India News