बेबसी के नहीं भावुकता के थे आंसू, कभी नहीं कहा कि कांग्रेस डाल रही अड़चन: कुमारस्वामी
मुख्यमंत्री से ज्यादा मैं भावनाओं से भरा एक आम इंसान हूं। ’’
IndiaTV Hindi Desk Jul 17, 2018, 20:25:29 IST
नई दिल्ली: जदएस के एक कार्यक्रम में भावुक भाषण के बाद गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस से खिंचाव भरे रिश्ते की अटकलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने बेबसी के चलते आंसू नहीं बहाए थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम में भावुक होने में कुछ भी गलत नहीं है। यह उनके परिवारिक कार्यक्रम की तरह है। उन्होंने मीडिया पर मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया। जदएस नेता ने कहा कि अपने भाषण में उन्होंने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस या उसके नेता उनके लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं भावुक आदमी हूं लेकिन यह मेरी बेबसी नहीं है। क्या मैंने सरकार के कार्यक्रम में आंसू बहाए ? मुख्यमंत्री के नाते मैं जोर - शोर से कार्यक्रमों को लागू करवाने के लिए काम कर रहा हूं। ’’ उन्होंने यहां संवाददातओं से कहा , ‘‘ मैं अपने परिवार के कार्यक्रम में बोल रहा था। मैंने अपने परिवार के लोगों से अपना दर्द साझा किया। मैंने कांग्रेस नेताओं की आलोचना नहीं की। भावुकता में स्वाभाविक रूप से आंसू आ जाते हैं। मुख्यमंत्री से ज्यादा मैं भावनाओं से भरा एक आम इंसान हूं। ’’
गुरूवार की सुबह तक मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं। यहां वह विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले कावेरी नदी जैसे मुद्दे पर कर्नाटक के सांसदों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा , ‘‘ मैं ने उस दिन एक घंटे तक भाषण दिया। कभी भी मैंने नहीं कहा कि कांग्रेस अड़चन डाल रही है। मीडिया के दोस्तों से मैंने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद मैंने कर्ज माफी पर मजबूत कदम उठाया और कार्यक्रमों को लागू किया लेकिन कहीं - कहीं मेरे अच्छे कामों के लिए मुझे सराहना नहीं मिली। ’’उन्होंने कहा , ‘‘ इस बारे में बोलते हुए मैं भावुक हो गया क्योंकि मुझे लगता है लोगों को अब भी मुझमें विश्वास नहीं है (कि मैं नतीजे दे पाउंगा) और ना कि इस कारण से कि मैं किसी पार्टी द्वारा किसी समस्या का सामना नहीं कर सकता हूं। ’’