नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है, पंजाब के मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी इन नेताओं में शामिल हो गए हैं, नवजोत सिंह सिद्धू सरकार के उस दावे को लेकर सवाल उठाया है जिसमें कहा गया है कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250-300 आतंकवादियों की मौत हुई है।
सिद्धू ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा है ‘300 आतंकवादी मारे गए, हां या नहीं? तो फिर इसका उद्देश्य क्या था? आतंकवादियों को उखाड़ने गए थे या पेड़ उखाड़ने? क्या यह एक चुनावी हथकंडा है?’ सिद्धू ने कहा कि विदेशी शत्रू से लड़ने की आड़ में क्या यह छल किया गया है, उन्होंने कहा कि सेना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। सिद्धू ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है ‘ऊंची दुकान फीका पकवान’।
नवजोत सिंह सिद्धू की इस टिप्पणी को पाकिस्तानी मीडिया ने भारत सरकार पर निशाना साधने के लिए छापा है, पाकिस्तान की समाचार वेबसाइट बिजनेस रिकॉर्डर ने सिद्धू के बयान को अपनी वेबसाइट पर जगह दी है।
Latest India News