LIVE: सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, हरीश रावत बोले- पंजाब में होगा बड़ा फैसला
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे। सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े कुछ संगठनात्मक मामलों को लेकर आज शाम 6 बजे रावत और वेणुगोपाल से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने 28 सितंबर को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने अब तक सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि 14 अक्टूबर की बैठक के बाद कुछ बिंदुओं पर सहमति बनेगी और फिर सिद्धू अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं।
Live updates : Navjot Singh Sidhu LIVE
- October 14, 2021 7:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
पंजाब में कल बहुत बड़ा फैसला होगा- हरीश रावत
सिद्धू के साथ बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में कल बहुत बड़ा फैसला होगा। फिलहाल सिद्धू अध्यक्ष बने रहंगे।
- October 14, 2021 7:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
राहुल और प्रियंका सही फैसला लेंगे- सिद्धू
कांग्रेस नेताओं से बातचीत के बाद बोले सिद्धू ने कहा मुझे प्रियंका गांधी पर पूरा भरोसा है। राहुल और प्रियंका सही फैसला लेंगे।
- October 14, 2021 7:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
सिद्धू और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक खत्म
दिल्ली में सिद्धू और कांग्रेस नेताओं के बीच करीब 40 मिनट चली बैठक खत्म हो गई है।
- October 14, 2021 7:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
हरीश रावत और वेणुगोपाल के साथ सिद्धू की बैठक जारी
हरीश रावत और वेणुगोपाल के साथ सिद्धू की दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में बैठक जारी है। सिद्धू को लेकर हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के अंदर नेताओं से बातचीत होती रहती है। सिद्धू ने सीएम चन्नी से कई मुद्दों पर बात की है। नेताओं को समझने में समय लगता है। जल्द ही सारे मसले हल हो जाएंगे।
- October 14, 2021 7:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत एआईसीसी दफ़्तर पहुंचे
दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस नेता हरीश रावत एआईसीसी दफ़्तर पहुंचे।
- October 14, 2021 6:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
सिद्धू और सीएम चन्नी के विवाद पर हरीश रावत का बड़ा बयान
सिद्धू और सीएम चन्नी के विवाद पर हरीश रावत ने बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बातचीत होती रहती है। नेताओं को समझने में समय लगता है। सिद्धू ने सीएम चन्नी से कई मुद्दों पर बात की है।
- October 14, 2021 6:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू और परगट सिंह पर साधा निशाना
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मंत्री परगट सिंह परगट सिंह को लेकर कहा कि 'यह राज्य के एक मंत्री की गैरजिम्मेदारी की हद है। आप और नवजोत सिंह सिद्धू स्पष्ट रूप से एक ही पंख के पक्षी हैं, जिनके पास सस्ते प्रचार के लिए हास्यास्पद कहानियां बनाने से बेहतर कुछ नहीं है।'
- October 14, 2021 6:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
आज की मीटिंग में सिद्धू को सिर्फ चेतावनी दी जाएगी- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, आज की मीटिंग में सिद्धू को सिर्फ चेतावनी दी जाएगी। पार्टी की लाइन से हटकर बयान ना देने को कहा जाएगा। सिद्धू लगातार कांग्रेस पर सवाल उठाते आ रहे हैं, उन्हें अपनी कार्यशैली को सुधरने को कहा जाएगा।
- October 14, 2021 5:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब भवन पहुंचे
दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्दु पंजाब भवन पहुच चुके हैं।
- October 14, 2021 12:50 PM (IST) Posted by Khushbu
'किसी भी कीमत पर नहीं करूंगा समझौता'
कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात से पहले सिद्धू के बगावती सुर नजर आए। उन्होंने कहा कि वह उन्हें दिए गए सम्मान के लिए हमेशा कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे लेकिन वह ''कभी भी समझौता नहीं कर सकते।''