A
Hindi News भारत राजनीति सीतारमण पर राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, महिला आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

सीतारमण पर राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, महिला आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’’

सीतारमण पर राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, महिला आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण- India TV Hindi सीतारमण पर राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, महिला आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के संदर्भ में कथित तौर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। गांधी को बृहस्पतिवार को जारी नोटिस में आयोग ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि यह बयान 'नारी विरोधी, आक्रामक, अनैतिक और अपमानजनक' है। आयोग ने गांधी की कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने 'गैरजिम्मेदाराना' बयान को लेकर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के इस बयान को सभी महिलाओं का अपमान करार दिया है।

राजस्थान के विद्याधर नगर में विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने राफेल सौदे पर जनता की अदालत में सवाल उठाए और कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मोदी जी आप सामने आइए। राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी और आप अपनी बात रखिए। आपने देखा होगा कि छप्पन इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री एक मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आ पाए। ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया। वह हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पायी लेकिन मोदी ने एक मिनट के लिए लोकसभा में अपना चेहरा नहीं दिखाया।’’

चौकीदार चोर है के नारों के बीच राहुल ने कहा,‘चौकीदार लोकसभा के अंदर एक पैर नहीं रख पाया। जनता की अदालत से छप्पन इंच की छाती वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला से कहता है-सीतारमण जी आप मेरी रक्षा कीजिए, मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाउंगा, मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाउंगा। आपने देखा ढाई घंटे वह महिला (भी) रक्षा नहीं कर पाईं।’’ इसके साथ ही राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ढाई घंटे बोलने के बावजूद कांग्रेस के सीधे साधे सवाल का हां या ना में जवाब नहीं दे पायीं।

Latest India News