नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी मां का आशीर्वाद लेने कल गुजरात जाएंगे। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह भी कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का धन्यावाद करने के लिए वह सोमवार को वाराणसी जाएंगे।
मोदी ने कहा, "कल शाम को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। उसके बाद, मुझ पर दोबारा भरोसा जताने के लिए काशी की महान धरती की जनता को धन्यवाद देने सोमवार को वाराणसी जाऊंगा।"
खबर है कि मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान शामिल हो सकते हैं।
वहीं आज शाम को पांच बजे भाजपा के संसदीय दल की बैठक होनी है, जहां मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एलजेपी के राम विलास पासवान समेत जेडीयू और अन्य सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया है और पार्टी ने 543 सीटों में से 303 सीटों पर कब्जा जमाया है।
Latest India News