सख्त होगी सुरक्षा
पीएम को दौरे को लेकर पटना से मुजफ्फरपुर तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामात किए गए हैं। बिना वेरिफिकेशन कोई भी हाई सेंसिटिव एरिया में पीएम के पास नहीं जा सकेगा। इनमें एडमिनिसिट्रेशन और पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हैं। मोदी के लिए एक की जगह तीन लेयर का SPG सिक्योरिटी घेरा बनेगा जिसकी जांच के बाद ही लोगों को उनके पास जाने दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए RAW के ऑफिसर्स भी मुस्तैद रहेंगे। SPG की नई गाइडलाइंस के मुताबिक मोदी को फूल माला, गुलदस्ता भेंट नहीं किया जाएगा। मंच से 50 मीटर की दूरी पर ही फूल माला रखने की इजाजत होगी। पीएम के दौरे के दौरान किसी भी विपरीत हालात से निपटने के लिए क्विक रेस्पांस टीम के पांच दस्ते तैनात किए गए हैं। SPG के आलावा बिहार पुलिस के पांच हजार जवान और CRPF के जवान भी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। पीएम के पटना आने से दो घंटे पहले हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा। मोदी की रैली में सुरक्षा के इंतजामात इसलिए भी कड़े हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले पटना में मोदी की रैली में ब्लास्ट हुए थे।
Latest India News