A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी आज करेंगे बिहार में BJP के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत

पीएम मोदी आज करेंगे बिहार में BJP के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में BJP के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी आज पहले

नरेंद्र मोदी का बिहार...- India TV Hindi नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज, BJP का चुनाव प्रचार शुरू

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में BJP के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी आज पहले पटना और फिर मुजफ्फरपुर जाएंगे जहां वे परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में सात लाख लोगों को आने का दावा किया जा रहा है। साथ ही रैली में सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस मौके पर मोदी बिहार को हजारों करोड़ रुपए की कई सौगात देंगे। पार्टी का दावा है कि इस रैली में सात लाख लोग शामिल होंगे।

नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम

पीएम आज सुबह 10.15 मिनट पर सबसे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मोदी सबसे पहले शेखपुरा वेटनरी कॉलेज जाएंगे यहां वो पांच परियोजनाओँ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मोदी 12 बजे के करीब श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे जहां वे इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की 87वीं फाउंडेशन डे सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके बाद मोदी करीब दो बजे मुजफ्फपुर पहुंचेंगे।

बिहार को मिलेगी सौगात

बिहार में आज मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। शेखपुरा के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में मोदी पांच मंत्रालयों-रेलवे, उर्जा, मानव संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।

इस दौरान मोदी पटना से मुंबई के लिए दो नई ट्रेनों का उद्धाटन करेंगे। बिहटा में IIT पटना कैंपस का इनॉगरेशन करेंगे, साथ ही 76 हजार करोड़ की लागत वाली दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और 10 हजार करोड़ की लागत वाले जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए जाएंगे।

Latest India News