नई दिल्ली: बिहार में आज चुनावी समर और तेज होने के आसार है। बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बांका में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम दोपहर 3 बजे बांका में रैली को संबोधित करेंगे। अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार जा रहे हैं। इससे पहले पीएम मुजफ्फरपुर, गया, आरा, भागलपुर में रैली कर चुकें हैं।
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आधिकारिक रूप से यह पीएम की पहली चुनावी रैली होगी। इससे पहले पीएम गया, सहरसा, आरा और भागलपुर में रैलियां कर चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पीएम की रैली के बाद 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बांका में ही चुनावी सभा है। माना जा रहा है कि पीएम के आरोपों का नीतीश ने जवाब देने के लिए कुछ इस तरह चुनाव कार्यक्रम तैयार किया है। बांका के बाद पीएम की लखीसराय में 5 अक्टूबर को चुनावी सभा होनी है।
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा। राज्य में कुल 62,779 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे।
49 सीटों के लिए मतदान का प्रथम चरण 12 अक्टूबर को, 32 सीटों के लिए दूसरा चरण 16 अक्टूबर, 50 सीटों के लिए तीसरा चरण 28 अक्टूबर, 55 सीटों के लिए चौथा चरण एक नवंबर, जबकि 57 सीटों के लिए पांचवां और अंतिम चरण पांच नवंबर को संपन्न होगा. वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी।
Latest India News