बोहरा समाज का अपनापन मुझे यहां खींच लाया, ‘अशरा मुबारक’ के अवसर पर बुलाने के लिए आभार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सैफी नगर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के बाद प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोहरा समाज के बीच आने से प्रेरणा मिलती है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सैफी नगर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की। धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के बाद प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोहरा समाज के बीच आने से प्रेरणा मिलती है, इमाम हुसैन इंसाफ के लिए शहीद हो गए। इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु के प्रवचन का नौ दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ है। समुदाय के दुनियाभर में बसे हजारों लोग इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर इंदौर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें
12:02 pm: देश का व्यापारी और कारोबारी अर्थव्यवस्था की रीढ है। वो देश में रोज़गार पैदा करने वाली महत्वपूर्ण ईकाई है। उसको जितना प्रोत्साहन संभव है दिया जा रहा है: पीएम मोदी
11:59 am: कल से स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा शुरु हो रहा है। मैं कल खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा: पीएम मोदी
11:57 am: आज हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में No.1 रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है: पीएम मोदी
11:55 am: स्वच्छ भारत अभियान शुरु भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है। गांव-गांव, गली-गली में स्वच्छता के प्रति एक अभूतपूर्व आग्रह पैदा हुआ है: पीएम मोदी
11:54 am: चार वर्ष पहले तक जहां देश के 40 फीसदी घरों में ही टॉयलेट थे आज ये दायरा 90 फीसदी से भी अधिक हो गया है: पीएम मोदी
11:52 am: गुजरात का शायद ही कोई गांव हो जहां बोहरा व्यापारी नहीं मिलता हो, मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया: पीएम मोदी
11:51 am: आपका यही अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है, मेरा सौभाग्य है कि आपका स्नेह मुझ पर हमेशा रहा। बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत ही पुराना है: पीएम मोदी
11:43 am: बोहरा समाज के लोग सबको साथ लेकर चलते है, उनके प्रयास से कई गावों में पानी पहुंचा। बोहरा समाज ने कदम-कदम पर साथ दिया, गुजरात के कई गावों में इस समाज ने काम किया: पीएम मोदी
11:41 am: हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को मानने वाले लोग हैं। हमारे समाज की, हमारी विरासत की, यही शक्ति है जो हमें दुनिया के दूसरे देशों से अलग करती है: पीएम मोदी
11:39 am: हमें अपने अतीत पर गर्व है, वर्तमान पर विश्वास है और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास है: पीएम मोदी
11:38 am: ‘अशरा मुबारक’ के इस पवित्र अवसर पर भी आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार। मुझे बताया गया है कि टेक्नॉलॉजी के माध्यम से देश और दुनिया के अलग-अलग सेंटर्स से भी समाज के लोग जुड़े हैं, आप सभी का भी मैं अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी
11:36 am: बोहरा समाज के बीच आने से प्रेरणा मिलती है, इमाम हुसैन इंसाफ के लिए शहीद हो गए: पीएम मोदी
11:33 am: पीएम मोदी हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के स्मरणोत्सव ‘अशरा मुबारका’ में उपस्थित जन समुदाय को कर रहे हैं।
11:15 am:
11:08 am: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर की सैफी मस्जिद पहुंचे, करेंगे दाऊदी बोहरा समाज को संबोधित।
11:00 am:
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें भी टिकी हुई थी क्योंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। साल के आखिर में होने वाले इन चुनावों से पहले मोदी के दौरे को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। भाजपा मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाने की चुनौती का सामना कर रही है, जबकि कांग्रेस राज्य की सत्ता से पिछले 15 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में जुटी है। मोटे अनुमान के मुताबिक प्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय की आबादी 2.5 लाख के आसपास है। समुदाय के ज्यादातर लोग व्यापार-व्यवसाय से जुड़े हैं। इंदौर के अलावा उज्जैन और बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बसे हैं।