मन की बात: PM मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, 'क्विज कॉम्पटिशन' से 'जल संरक्षण' तक, जानें प्रमुख बातें
पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर बताया था कि 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण 11 बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन पर होगा।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जल संरक्षण, चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग और इसी से जुड़े एक क्विज कॉम्पिटिशन पर बात की। साथ ही प्रधानमंत्री ने मॉस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेन्स विनर्स गेम्स का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि चुनाव के कारण 'मन की बात' पर करीब 4 महीने का ब्रेक लग गया था। चुनाव से पहले आखिरी बार इस कार्यक्रम को फरवरी में प्रसारित किया गया था। आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने जनता को अपने संबोधन में क्या कहा:
Live updates : Mann Ki Baat Live Updates
- July 28, 2019 11:37 AM (IST)
पीएम ने सावन के अवसर के कांवड़ा यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन के लिए भी पीएम मोदी ने दी बधाई।
- July 28, 2019 11:37 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के लोगों को अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं। यात्रा के लिए जो लोग जाते हैं, वे लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों के अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं: 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी
- July 28, 2019 11:37 AM (IST)
अति संवेदनशील और दुर्गम इलाकों तक अधिकारी पहुंचे और लोगों के साथ रूके। इससे यह साबित होता है कि कश्मीर के हमारे भाई-बहन गुड गवर्नेंस चाहते हैं। इससे यह भी साबित होता है कि विकास की शक्ति बम-बंदूर की शक्ति पर भारी पड़ती है। विकास के राह में नफरत फैलाने वाले कभी अपने नापाक इरादे में सफल नहीं होंगे: 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी
- July 28, 2019 11:37 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में 'बैक टु विलेज' कार्यक्रम के तहत पहली बार बड़े-बड़े अधिकारी सीधे गांवों तक पहुंचे और लोगों से बात की। राज्य की सभी पंचायतों में गांववालों को अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं को जानकारी दी। अधिकारियों ने 2 दिन और 1 रात गांव में बिताए: 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी
- July 28, 2019 11:22 AM (IST)
‘मन की बात’ के माध्यम से, मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूँ और देश के युवक-युवतियों को निमंत्रित करता हूं। मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूं कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें। इनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में Chandrayaan 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए, आपको क्विज कॉम्पटिशन में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे, आपको विजयी होना होगा।
- July 28, 2019 11:21 AM (IST)
- July 28, 2019 11:20 AM (IST)
मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा। चंद्रयान-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, इनोवेटिव जील की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:19 AM (IST)
हमारे देश के 10 चैम्पियंस ने इस टूर्नामेंट में मेडल जीते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मेडल जीते: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:17 AM (IST)
मॉस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेन्स विनर्स गेम्स का आयोजन हुआ। यह एक ऐसा अनोखा स्पोर्ट्स टूर्नमेंट है, जिसमें यंग कैंसर सर्वाइवर्स ही हिस्सा लेते हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:16 AM (IST)
त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं। जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:15 AM (IST)
मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई। हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:10 AM (IST)
सरकार हो, NGOs हो, जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं। सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है। इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:08 AM (IST)
मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था। मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:07 AM (IST)
क्यों ना हम नरेंद्र मोदी ऐप पर एक परमानेंट बुक्स कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहां लिखें, चर्चा करें। आप हमारे इस बुक्स कॉर्नर केलिए, कोई अच्छा-सा नाम भी सजेस्ट कर सकते हैं।
‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:06 AM (IST)
पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और हमने तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से सबके साथ शेयर करें। बड़ी संख्या में लोगों ने अनेक प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:04 AM (IST)
मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। मन की बात हमेशा की तरह, मेरी तरफ से भी और आपकी तरफ से भी एक प्रतीक्षा रहती है। आप ही की बातों को, इस ‘मन की बात’ के धागे में पिरोकर के फिर से एक बार आपको बांटना चाहता हूं: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
- July 28, 2019 11:01 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की 'मन की बात'
- July 28, 2019 10:05 AM (IST)
इस खास प्रोग्राम में मोदी अक्सर सामाजिक और कुछ ताजातरीन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। माना जा रहा है कि इस बार 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी के 15 अगस्त के भाषण की झलक मिल सकती है।
- July 28, 2019 10:03 AM (IST)
'मन की बात' से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'आज #MannKiBaat कार्यक्रम का इंतजार है। सुबह 11 बजे ट्यून करें।'