A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक करेंगे राजस्थान में धुंआधार प्रचार

PM मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक करेंगे राजस्थान में धुंआधार प्रचार

अजमेर, अलवर लोकसभा और माडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को उपचुनाव होगा। तीनों सीटें मौजूदा समय भाजपा के पास थीं...

narendra modi and amit shah- India TV Hindi narendra modi and amit shah

जयपुर: राजस्थान में 29 जनवरी को होने वाले तीन उपचुनावों में चुनाव प्रचार के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। राजस्थान में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा इस महीने होने वाले उपचुनावों में जीत हासिल कर अपने पक्ष में माहौल तैयार करना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम शामिल हैं।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय की ओर से आज जारी सूची में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सी आर चौधरी, पी पी चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) व्ही सतीश, सांसद दुष्यन्त सिंह, मुख्यमंत्री की पुत्रवधू निहारिका राजे, सांसद अर्जुन मीणा के नाम शामिल हैं।

राजे मंत्रिमंडल के सदस्यों में गुलाब चन्द्र कटारिया डॉ अरुण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड़, काली चरण सराफ, डॉ राम प्रताप, यूनुस खान, प्रभू लाल सैनी, हेम सिंह भडाना, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिता भदेल, बाबू लाल वर्मा को शामिल किया गया है।

स्टार प्रचारकों में संगठन प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर, विधानसभा में मुख्य सरकारी सचेतक कालू लाल गुर्जर, राजेन्द्र गहलोत, जर्नादन गहलोत, गोपाल पचेरवाल, रोहिताश शर्मा प्रेम नारायण गालव और विघायकों में से एकमात्र प्रहलाद गुंजल शामिल हैं। जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अजमेर से विधायक और राजे मंत्रिमंडल के सदस्य शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का नाम शाामिल नहीं हैं।

गौरतलब है कि अजमेर, अलवर लोकसभा और माडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को उपचुनाव होगा। तीनों सीटें मौजूदा समय भाजपा के पास थीं। ये उपचुनाव प्रो. सांवर लाल जाट, चांद नाथ योगी और कीर्ति कुमारी के असामयिक निधन के कारण कराये जा रहे हैं।

Latest India News