A
Hindi News भारत राजनीति कश्मीर के मुफ्ती का देश तोड़ने वाला बयान, कहा- अलग देश बनाए मुसलमान, 17 करोड़ में पाकिस्तान बना, हम 20 करोड़ हैं

कश्मीर के मुफ्ती का देश तोड़ने वाला बयान, कहा- अलग देश बनाए मुसलमान, 17 करोड़ में पाकिस्तान बना, हम 20 करोड़ हैं

मुफ्ती ने कहा कि 17 करोड़ की आबादी पर पाकिस्तान बन गया, हम तो 20 करोड़ है...

kashmir deputy mufti- India TV Hindi kashmir deputy mufti

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के एक डिप्टी मुफ्ती ने देशद्रोही बयान दिया है। कश्मीर के डिप्टी मुफ्ती आजम नसीर उल इस्लाम ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को हिंदुस्तान से अलग हो जाना चाहिए। हिंदुस्तान में मुसलमान बहुत बुरी हालत में रह रहे हैं, सरकार मुसलमानों की नहीं सुनती। इतनी बात कहने के बाद मुफ्ती साहब ने कहा कि इसका एक ही इलाज है कि मुसलमानों को हिंदुस्तान से अलग हो जाना चाहिए।

डिप्टी मुफ्ती यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 17 करोड़ की आबादी पर पाकिस्तान बन गया, हम तो 20 करोड़ है।

बता दें कि मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम अपने तीखे और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। मुफ्ती नासिर कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम मुफ्ती बशीरुद्दीन के पुत्र हैं, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए वादी में सेटलाइट सिटी बसाने का विरोध किया था।

डिप्टी मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर भी विरोध जता चुके हैं जिसमें शरिया अदालतों को अवैध करार दिया गया था। 2014 में जब यह फैसला आया था तब मुफ्ती ने कहा था कि मजहबी मामलों में वह दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Latest India News