देश में रहना है तो मुस्लिम 'बीफ' खाना छोडें: खट्टर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुख जताने के बाद भी दादरी कांड को लेकर विवादास्पद बयानों का सिलसिला जारी है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक विवादित बयान दिया है जिसमें
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुख जताने के बाद भी दादरी कांड को लेकर विवादास्पद बयानों का सिलसिला जारी है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो बीफ खाना बंद करना होगा, क्योंकि गाय यहां आस्था का केंद्र है।
हालांकि सीएम खट्टर ने इस बयान पर सफाई देते हुये कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। सीएम खट्टर ने कहा कि अखबार में जो छपा है वह गलत ढंग से छापा गया।
बहुसंख्यक भारतीयों की आस्था जुड़ी से गाय से
इस कांड पर एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सीएम खट्टर ने कहा कि भारत की बहुसंख्यक तादाद के लिए गाय, गीता और सरस्वती आस्था से जुड़ी हुई हैं और मुस्लिम बीफ खाना छोड़कर अपने धार्मिक विश्वास को नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'मुस्लिम रहें, मगर इस देश में बीफ खाना छोड़ना ही होगा उनको। यहां की मान्यता है गौ।'
हरियाणा में गाय को मारने पर है कड़ी सज़ा का प्रावधान
61 साल के खट्टर आरएसएस से बीते चालीस साल से जुड़े हुए हैं। वे गोवध पर बैन से जुड़े कानून को राज्य सरकार के सबसे अहम अचीवमेंट्स में गिनाते हैं। हरियाणा गोवंश संरक्षण और गो-संवर्धन कानून के मुताबिक, गाय को मारने का जुर्म साबित होने पर 10 साल की सजा हो सकती है। इसके अलावा, बीफ खाना साबित होने पर आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है।
दादरी जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में सीएम खट्टर ने दादरी की वारदात को 'गलतफहमी का नतीजा' बताते हुए कहा कि 'दोनों पक्षों' ने गलत किया। उन्होंने कहा, 'इस घटना को नहीं होना चाहिए था। दोनों की तरफ से नहीं होना चाहिए था।' उन्होंने दावा किया कि पीड़ित मुहम्मद इखलाक ने 'गाय से जुड़ी एक हल्की टिप्पणी की जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं और इसके नतीजे के तौर पर उन्होंने इखलाक पर हमला कर दिया।'
किसी इन्सान को मार डालना ग़लत
सीएम खट्टर ने कहा, 'लेकिन मैं कहता हूं कि किसी पर हमला करना और किसी इंसान को मारना गलत है।' सीएम खट्टर ने इस घटना की तुलना ऐसी स्थिति से की जिसमें किसी व्यक्ति की मां को मार दिया जाए या फिर बहन का उत्पीड़न किया जाए तो उसे अपराधी पर गुस्सा आएगा।