A
Hindi News भारत राजनीति शिवसेना ने BJP को बताया 'सनकी खूनी', कहा- अपने रास्ते में आने वाले हर किसी को खंजर मार रही है

शिवसेना ने BJP को बताया 'सनकी खूनी', कहा- अपने रास्ते में आने वाले हर किसी को खंजर मार रही है

शिवसेना ने कहा, उत्तर प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री ने चुनाव अभियान के लिए पालघर का दौरा किया और कहा कि शिवसेना ने भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा...

<p>uddhav thackeray</p>- India TV Hindi uddhav thackeray

मुम्बई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही शिवसेना ने भाजपा को ‘सनकी खूनी’ बताते हुए आज कहा कि इसके रास्ते में जो भी आ रहा है वह उसे खंजर मार रही है। शिवसेना ने विरार में रैली के दौरान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण के दौरान अपनी खड़ाऊ रूपी चप्पल नहीं उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की।

28 मई को पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए योगी रैली करने आए थे। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री ने चुनाव अभियान के लिए पालघर का दौरा किया और कहा कि शिवसेना ने भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा। यह दिखाता है कि वह छत्रपति शिवाजी के इतिहास को नहीं समझ पाए हैं।’’ पार्टी ने आरोप लगाया,‘‘ आज भाजपा एक पागल हत्यारा बन गई है जो अपने रास्ते में आने वाले किसी को भी खंजर मार रही है।’’

फडणवीस ने हाल में कहा था कि शिवसेना ने पालघर लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के पुत्र को चुनाव मैदान में उतारकर भाजपा को धोखा दिया है। शिवसेना ने कहा कि भाजपा ने पालघर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व नेता राजेन्द्र गावित को उम्मीदवार बनाने का कृत्य किया और भाजपा सेना के खिलाफ बोल रही है। उन्होंने कहा,‘‘ योगी आदित्यनाथ या देवेन्द्र फडणवीस को पीठ में खंजर भोंकने की भाषा नहीं जंचती है।’’ शिवसेना ने कहा कि भाजपा उन लोगों को अवसर दे रही है जिन्होंने बाला साहेब (ठाकरे) की पीठ में खंजर भोंका था, जब वह जीवित थे।

सेना ने कहा कि उसने सभी चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया है। सेना ने अगले लोकसभा चुनाव का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह कल होने वाली लड़ाई की शुरूआत है।’’ सामना में कहा गया, ‘‘सेना की नासिक और परभणी में जीत केवल एक शुरूआत है और पालघर (लोकसभा उपचुनाव) में हमारी जीत ट्रेलर होगा।’’

शिवसेना ने कहा,‘‘योगी यहां आते हैं और छत्रपति पर पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय वह अपनी चप्पलें भी नहीं उतारते है। यह छत्रपति शिवाजी का अपमान है। भाजपा को इस पर क्या कहना है।’’ सेना ने आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचा रही है जिसे अपनी ‘‘ईमानदारी और विश्वसनीयता’’ के लिए जाना जाता है।

Latest India News