A
Hindi News भारत राजनीति पुरस्कार लौटाने वाले मुनव्वर राणा PM मोदी से करेंगे मुलाकात

पुरस्कार लौटाने वाले मुनव्वर राणा PM मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकार मुनव्वर राणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राणा ने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा था। जिसके बाद पीएमओ ने उन्हें अगले हफ्ते मुलाकात का समय

PM मोदी से मुलाकात...- India TV Hindi PM मोदी से मुलाकात करेंगे मुनव्वर राणा

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकार मुनव्वर राणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राणा ने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा था। जिसके बाद पीएमओ ने उन्हें अगले हफ्ते मुलाकात का समय दिया है। इस मुलाकात में पुरस्कार लौटाने वाले कुछ और साहित्यकार शामिल हो सकते है।

पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर मुनव्वर राणा ने कहा, ‘मैंने पीएमओ से कहा कि वह कुछ और लेखकों से संपर्क करें जिन्होंने पुरस्कार लौटाए है। पीएम से मुलाकात के दौरान मैं उनसे अपील करूंगा कि देश में ऐसा माहौल बनाएं जिससे लेखकों को निशाना नहीं बनाया जा सके और मुलसमान शांति से रह सके।’

उर्दू शायर मुनव्वर राणा के एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान पहले साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने फिर पीएम से मुलाकात करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल मुनव्वर राणा ही वो साहित्यकार हैं, जिन्होंने पहले साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि साहित्यकारों को पुरस्कार लौटाने की बजाए दूसरे तरीकों से हालात बदलने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान पुरस्कार लौटाने वाले मुनव्वर राणा ने अपना रुख बदल लिया और खुद को मिले पुरस्कार को लौटाने का सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया था।

Latest India News