मुंबई: कांग्रेस ने आज मुम्बई में जगह जगह अपने अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने का पोस्टर लगाया और दावा किया कि वह लोगों को बताना चाहती है कि ‘समाज में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।’
राहुल गांधी शुक्रवार को मोदी सरकार के विरुद्ध तेदेपा के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी से गले मिले थे। उसके बाद टेलीविजन चैनलों पर यह वीडियो खूब नजर आने लगा।
पार्टी के मुम्बई प्रमुख संजय निरुपम ने कहा कि ‘नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे’ वाले पोस्टर का लक्ष्य कांग्रेस प्रमुख का यह संदेश प्रचारित करना है कि नफरत का समाज में कोई स्थान नहीं है।
निरुपम ने कहा, ‘‘मुझे अखबारों में प्रकाशित गले मिलने की तस्वीर पसंद है। अतएव मैंने फैसला किया कि यह संदेश खूब फैलना चाहिए। यह पोस्टर राहुल गांधी का संदेश फैलाने का प्रयास है।’’
Latest India News