कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को दावा किया कि कम से कम 107 विधायक भाजपा के साथ संपर्क में हैं और वे शीघ्र पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इनमें से अधिकतर विधायक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से हैं। रॉय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल के अनेक नेताओं का ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी पर से विश्वास उठ गया है और पार्टी के कामकाज के तरीकों से वह परेशान हैं।
उन्होंने कहा,‘‘कम से कम 107 विधायक हमारे संपर्क में है। इनमें से अधिकतर तृणमूल से हैं, कुछ कांग्रेस से और कुछ माकपा से हैं। वे भगवा खेमे में शामिल होने के इच्छुक हैं।’’ उन्होंने इस संबंध में हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
इससे पहले पांच विधायक और 100 से ज्यादा पार्षद भाजपा में पहले ही शामिल हो चुके हैं। आपको बता दें कि 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211, कांग्रेस को 44, सीपीएम को 26 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी।
पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए 148 विधायकों की आवश्यकता है। ऐसे में अगर 107 विधायक बीजेपी में शामिल हो भी जाते हैं, तब भी ममता बनर्जी की सरकार बनी रहेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 से ज्यादा विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।
Latest India News