A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस ने शिवराज सिंह को भेजा पंतजलि का च्यवनप्राश, बादाम और आई ड्रॉप, जानें वजह

कांग्रेस ने शिवराज सिंह को भेजा पंतजलि का च्यवनप्राश, बादाम और आई ड्रॉप, जानें वजह

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर्ज माफी में गड़बड़ी के आरोप के जवाब में बादाम, च्यवनप्राश और आंखों की दवा भेजी थी...

<p>shivraj singh chouhan</p>- India TV Hindi shivraj singh chouhan

भोपाल: मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर्ज माफी में गड़बड़ी के आरोप के जवाब में बादाम, च्यवनप्राश और आंखों की दवा भेजी थी। चौहान ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस की बाबा रामदेव के प्रति अपार श्रद्धा है इसलिए उनकी ओर से पतंजलि का च्यवनप्राश भेजा गया है।

चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मेरे यहां बादाम, च्यवनप्राश और आंखों की दवा भेजी थी। जो च्यवनप्राश भेजा गया वह पतंजलि का है। यह बताता है कि बाबा रामदेव के प्रति कांग्रेस की कितनी श्रद्धा है। राहुल जी आपने बाबा रामदेव को स्वास्थ्य के मामले में सार्वजनिक रूप से मान्यता दे दी है।"

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल किसानों की कर्ज माफी को लेकर शिवराज पर प्रतिदिन झूठ परोसकर किसानों को भ्रमित व गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को उनके आवास पर बादाम, आंखों की दवा और च्यवनप्राश पर देकर आया था।

कांग्रेस ने दावा किया था कि सूची में किसानों के नाम, पते, बैंक का नाम, माफ की गई राशि से लेकर सारे प्रमाण स्पष्ट रूप से दर्ज है। उसके बाद भी यदि शिवराज सिंह चौहान इस तरह की बात कह रहे हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें दृष्टि दोष हो गया है और इसलिए उन्हें यह सामग्री सौंपी गई है।

चौहान ने कांग्रेस के नेताओं को बादाम, च्यवनप्राश लौटाते हुए कहा कि इसकी जरूरत उनको है। यह सामग्री वापस भेजने की जिम्मेदारी विधायक रामेश्वर शर्मा को दी गई है। शिवराज के बयान के बाद नरेंद सलूजा से पतंजलि का च्यवनप्राश भेजने का कारण पूछने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

Latest India News