A
Hindi News भारत राजनीति संसद में मॉनसून सत्र आज से, 'तूफान' उठने के संकेत

संसद में मॉनसून सत्र आज से, 'तूफान' उठने के संकेत

नई दिल्ली: आज से शुरु हो रहे मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष का टकराव तय नजर आ रहा है क्योंकि कल बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में ललित मोदी और व्यापम घोटाले से जुडे

संसद में बयान देना चाहती हैं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल अपनी पत्नी का इलाज करवाने जाने के लिए ट्रैवल पेपर्स हासिल करने के लिए मदद देने का आरोप है, लेकिन संसद का मॉनसून सत्र शुरु होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मुताबिक सुषमा इस मसले पर संसद में वक्तव्य देना चाहती है। कॉग्रेंस पार्टी सुषमा स्वराज पर लगातार एक भगोड़े की मदद करने का आरोप लगाती रही है और इसके लिए विदेश मंत्री का इस्तीफ़ा मांग रही है। कांग्रेस के अनुसार सुषमा ने ललित मोदी की बिट्रेन से बाहर यात्रा करने में मदद तब की थी जब भारत में उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था।

Latest India News