A
Hindi News भारत राजनीति मोहन भागवत अयोध्या संबंधी बयानों से दे रहे हैं कुछ संकेत: शरद पवार

मोहन भागवत अयोध्या संबंधी बयानों से दे रहे हैं कुछ संकेत: शरद पवार

भागवत ने अयोध्या में यथाशीघ्र राममंदिर के निर्माण का आह्वान किया था और कहा था कि समाज को अतिशीघ्र न्याय मिलना चाहिए।

<p>राष्ट्रीय स्वयंसेवक...- India TV Hindi राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शायद अयोध्या मुद्दे पर अपने बयानों से कुछ संकेत देने का प्रयास किया है और सरकार को उसे गंभीरता से लेना चाहिए।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (भागवत) सरकार के सलाहकार हैं। कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना सत्ता में बैठे लोगों का कर्तव्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार का बयान दिया गया है (उससे जान पड़ता है कि भागवत ने शायद) कुछ संकेत देने का प्रयास किया है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। देश में रामायण या महाभारत (होने) की कोई जरूरत नहीं है।’’

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक पुस्तक के विमोचन अवसर पर भागवत ने अयोध्या में यथाशीघ्र राममंदिर के निर्माण का आह्वान किया था और कहा था कि समाज को अतिशीघ्र न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सत्य और न्याय से वंचित करने और असत्य एवं नाइंसाफी को बढ़ावा देने से हिंसा फैलती है।

Latest India News