नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार में मनरेगा के तहत मजदूरों की दिहाड़ी में बढ़ोतरी नहीं होने का दावा करते हुए आज आरोप लगाया कि ‘मोदी का अर्थशास्त्र’ सिर्फ बातें करना और किसी भी वादे को पूरा नहीं करना है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना’ बन गई है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदीनॉमिक्स (मोदी का अर्थशास्त्र) सिर्फ बातें करना और कोई वादा पूरा नहीं करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप ‘कामदार’ होने की बातें करते हैं, लेकिन आपकी सरकार की ओर से कराया गया अध्ययन ही सच को बेनकाब करता है। वर्ष 2014 में ग्रामीण स्तर पर मजदूरी में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन आप के कार्यकाल में यह बढ़ोतरी शून्य फीसदी हो गई।’’
सुरजेवाला ने दावा किया कि वर्ष 2016 में मनरेगा के तहत काम के दिन के घटकर 16 हो गए जो संप्रग सरकार की तुलना में बहुत कम हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना’ बन गई है। किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं और कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं।’’
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कल कर्नाटक में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते। आप नामदार और हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते, फिर आपके सामने कैसे बैठेंगे।''
Latest India News